Search

Tuesday, August 28, 2018

Top 50 God Status In Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



God Status In Hindi 2022: Here We Will Provide You Some Great And Special Collection Of God Status Which You Can Share On Social Media. 
God Status In Hindi 2022

God Status In Hindi 2022


1. “सच को दोहराना ही प्रार्थना है।”

2. “दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो, जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है ।”

3. “किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर, तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ, कि रब के इरादे समझ सके !”

4. “ईश्वर से बेहतर दोस्त कोई हो ही नहीं सकता ।”

5. “ये कहने की बजाय की ईश्वर ने फूलों के साथ काँटे बनाये, हमें ईश्वर का धन्यवाद कहना चाहिए की उन्होंने काँटों के साथ फूल भी बनाये”

6. “ईश्वर का संदेश : सोने से पहले तुम सब को माफ़ कर दिया करो, तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा !”

7. “मुझे ईश्वर में विश्वास है, बस फर्क इतना है की मैं ईश्वर को ‘प्रकृति’ कहता हूँ।”

8. “सभी धर्मों के ग्रन्थ इंसान को परमेश्वर के समीप लाते हैं ।”

9. “ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उनसे नाराज ना होना। क्यूंकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है!”

10. “भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !”

11. “Karma bhumi par fal ke liye shram to sabhi ko karna hi padta hai, Bhagwan sirf lakire deta hai, Rang to humein hi bharna padta hai…”

12. “Sach ko dohrana hi prathna hai.”

13. “Bhagwan n dikhai dene wale mata-pita hai, Aur mata-pita dikhai dene wale bhagwan hai !”

14. “Sabhi dharmo ke granth insaan ko parmeshwar ke samip late hai…”

15. “Ishwar se bahetar Dost koi ho hi nahi sakta…”

16. “Akash ke devtao ki puja karne se purv apne mata-pita ki puja karo.”

17. “Meine jo kuch khoya wo meri naadani thi, Aur jo paya wo Ishwar ki maherbani hai!”

18. “Galib ne yeh kah kar tod di mala, Ginkar kyo naam lu uska jo behisab deta hai.”

19. “He Prabhu ! Meri prathna ko aise swikar karo ki jab-jab mera shir juke, Mujse jude har insaan ki Zindgi sanwar jaye !”

20. “Aastha ka matlab yah manna nahi hai, ki Ishwar aapke liye sahi karenge, Balki yah hai ki Ishwar jo karenge wo sahi hoga.”

21. “बहुत खो चुका हूँ, अब खोने की ताक़त नहीं मुझमे, ऐ खुदा, ये जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दे…”

22. “मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान ! तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !”

23. “किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा ~ बाबा आप बड़े हैं फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं ? साईं बाबा ने जवाब दिया ~ नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं।”

24. “ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला, गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।”

25. “शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है, जिसकी मुझे जरुरत है। मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।”

26. “मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईश्वर ! यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!”

27. “भगवान ने हमें दो हाथ सिर्फ ‘प्रार्थना’ नही बल्कि ‘प्रयत्न’ करने के लिए भी दिए हैं, सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नही होगा, हमें इनका उपयोग कर प्रयास करना चाहिए।”

28. “आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो !”

29. “प्रार्थना भगवान का मोबाइल नंबर है, Re-Dial करते रहो कभी तो भगवान सुनेंगे।”

30. “हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो की जब-जब मेरा शिर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए !”

31. “अभिमान क्यूँ ?? हैं क्या आप ??”

32. “कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है, भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…”

33. “मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर, जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे, रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर ।”

34. “मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है, लेकिन हजारो गसलतिया माफ़ करने वाले “माँ बाप ” डूबा नहीं मिलते। ”

35. “प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है, लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।”

36. “भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवन है!”

37. “इस जगत में जिसे छूटना है, उसे कोई बाँधनेवाला नहीं है। और जिसे जगत से बंधना है, उसे तो भगवान भी नहीं छुड़ा सकते ।”

38. “ज्यादातर योग उतने ही खुश रहते है! जितना वो अपने दिमाग कर लेते है!”

39. “आलसी लोगो के काम के लिए ही भगवान ने ‘कल’ का निर्माण किया है।”

40. “बहुत खो चूका हूँ ,अब खोने की ताक़त नहीं मुजमे,ऐ खुद ,ये जो कुछलोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दे,,. गलतफहनियों के धागे सुलजा ,अपनों को से मिला। ”

41. “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे ॥ हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ॥”

42. “ईश्वर से कुछ मागने पर न मिले तो उसने नाराज न होना। क्योकि ,,,ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,बल्कि वह देता जो आपके लिए अच्छा होता है.”

43. “कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो, आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए ! यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती, तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता ?”

44. “लंका जारि असुर संघारे..सिया रामजी के काज संवारे…जय हनुमान ।।”

45. “भगवान से निराश कभी मत होना, संसार से आशा कभी मत करना।”

46. “जय जय श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता”

47. “भगवान से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग ‘ध्यान’ और ‘प्रार्थना’ हैं इन्हे ज़रूर अपनाये ।”

48. “साई नाम का जिसने लिया सहारा,जीवन बगियाँ को साई ने खूब सँवारा ।।ॐ साई राम”

49. “भगवान हर एक के घर जाकर उसे प्रेम नहीं दे सकता, इसीलिए उसने माँ बनाई इसी तरह हर एक के घर जाकर उसे सजा नहीं दे सकता इसलिए भगवान ने पत्नी बनाई। ”

50. “बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा,बहती यहाँ भक्ति रस धारा।”

Related Tags: God Status In Hindi 2022


Related Post