Search

Tuesday, August 28, 2018

Top 50 Sharabi Status in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Sharabi Status in Hindi 2022: Today I decided to share one our Whatsapp Group's collection, which I and my friends are sharing with each other since a long time, It's epic collection of Shayari Status in Hindi. I'm sure you guys going to love it. Do share it with your friends on Whatsapp.

Top 100 Sharabi Status in Hindi 2022 - शराबी Status 😜

Top 100 Sharabi Status in Hindi 2022 - शराबी Status 😜


1. “English इतनी भी हार्ड नहीं है, थोड़ा पानी ज़्यादा डालो अच्छी लगेगी।”

2. “डॉक्टर ने कहा, “शराब पीनी है तो कसरत करना ज़रूरी है”। अब रोज पैदल जाता हूँ शराब लेने।”

3. “दारु छोड़ने के लिए इरादे तो अम्बुजा सीमेंट की तरह मज़बूत थे, कमबख्त दिल ही सरकारी पुल निकला।”

4. “औरतें भी अजीब होती हैं, देवदास का शाहरुख़ इन्हें ‘रोमांटिक’ लगता है, और अपना पति शराब पिए तो ‘बेवड़ा’ लगता है।”

5. “मैं अक्सर ये सोचता हूँ कि देश में ऐसी कौन सी शराब आती है जिसे फिल्मों में हीरो और विलेन बिना पानी, सोडा और चखने के पी जाते हैं।”

6. “बाबा रामदेव ने कहा, ‘ठण्ड से बचने के लिए आजवाइन पियें’। कुछ लोगों ने यह समझा Aaj Wine पियें।”

7. “शराबी: जज साहब मैं शराब पिए हुए नहीं था बल्कि शराब पी रहा था।
जज: तो ऐसा करते हैं कि तुम्हारी सजा एक महीने से घटाकर 30 दिन कर देते हैं।”

8. “ऐ दोस्त बांध लो कफ़न में Whisky की बोतल, कब्र में बैठकर पिया करेंगे, इन लड़कियों से तो मिली बेवफाई, अब चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।”

9. “दूसरे देशों में लोग कहते हैं घर जाओ, तुमने पी रखी है। हमारे देश में कहते हैं, अबे घर मत जा, तूने पी रखी है।”

10. “पहले नमक, फिर निम्बू और अब चारकोल आ गया है टूथपेस्ट में। अरे ज़ालिमों, थोड़ी दारू भी डाल दो। कसम से मज़ा आ जाये सुबह-सुबह!”

11. “Log Peete Hai Sharab Mehkhane Ja-Ja Kar, Jo Do Pal Mein Utar Jayegi, Humne To Pee Hai Apne Mehboob Ki Aankho Se, Jo Umar Bhar Naa Utar Payegi.”

12. “Gham Is Kadar Mila Ki Ghabra Ke Pee Gaye, Khushi Thodi Si Mili To Mila Ke Pee Gaye, Yun To Naa Thi Janam Se Peene Ki Aadat, Sharab Ko Tanha Dekha To Taras Khaa Ke Pee Gaye.”

13. “Dil Pe Jab Se Sharab Ka Pehra Lag Gaya, Gam Ka Andar Aane Ka Raasta Band Ho Gaya Zubaan Ne Jab Se Sharab Ko Chhu Liya, Uska Naam Hamesha Ke Liye Bhool Gaya.”

14. “Dil Pe Jab Se Sharab Ka Pehra Lag Gaya, Gam Ka Andar Aane Ka Raasta Band Ho Gaya, Zubaan Ne Jab Se Sharab Ko Choo Liya, Uska Naam Hamesha Ke Liye Bhool Gaya.”

15. “Hamesha Yad Ati Hai Unki, Aur Mood Ho Jata Hai Kharab, Tab Hamesha Lekar Baithe Hai Hum, Ek Hath Me Kalam Aur Ek Hath Me Sharab.”

16. “Dard Ki Mehfil Me Ek Sher Hum Bhi Arz Kiya Karte Hai, Na Kisi Se Marham Na Duaon Ki Ummed Kiya Karte Hai, Kayi Chehre Lekar Log Yaha Jiya Karte Hai, Hum In Aasunao Ko Ek Chehre Ke Liye Peeya Karte Hai.”

17. “Yaaron Ki Mehfil Aise Jamai Jati Hai, Khulne Se Pehle Botal Hilaayi Jati Hai, Fir Awaz Lagayi Jati Hai Aa Jao Tute Dil Walo, Yeh Dard-E-Dil Ki Dawa Pilayi Jati Hai.”

18. “Ek Jahan Maanga Tha Jisme Bahot Saara Pyar Mile, Magar De Diya Mehkhana Jahan Bahot Saari Sharab Thi, Ek Kandha Maanga Tha Jiska, Mujhe Sahara Mile, Magar De Di Zindagi Jahan Duniya Bhar Ki Tanhai Thi.”

19. “Raat Chup Hai Magar Chand Khamosh Nahi, Kaise Kahoon Aaj Phir Hosh Nahin, Is Tarah Dooba Hoon Teri Mohabbat Ki Gahrai Mein, Hath Mein Jaam Hai Aur Peena Ka Hosh Nahin.”

20. “Kuch Log Peete Hain Gam Bhoolane Ko, Kuch Log Peete Hain Koi Aur Gam Bhoolaane Ko, Par Ai Dost Ye Kya, Hum To Mahoal Na Milane Ke Gam Mein Peete Hain.”

21. “अगर सरकार बोल दे कि एक पेड़ लगाओ और 1 दारू की बोतल फ्री पाओ, कसम खुदा की, बेवड़े पूरी धरती को हरियाली में बदल देंगे।”

22. “मुझे ऐसे दोस्त बिलकुल अच्छे नहीं लगते जो पी तो लेते हैं लेकिन संभाल नहीं पाते। कल रात मुझे घर पर छोड़ते टाइम चार बार गिरा दिया सालों ने।”

23. “हिंदुस्तान की सबसे देशभक्त कौम शराबियो की है… कितना भी टैक्स बढ़ाओ बेचारे बिना विरोध किये शराब खरीदते हैं। देश की तरक्की में इनके योगदान को नमन!”

24. “एक ज़रूरी सूचना: पति अगर सरकारी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीता है, और पत्नी उसे रोकती है, तो उसे ‘सरकारी कार्य में बाधा’ माना जाएगा।”

25. “आज सुबह पेपर वाला भास्कर की जगह टाइम्स ऑफ़ इंडिया डाल गया। फिर क्या रात 8 बजे का इंतज़ार कर रहा हूँ क्योंकि बिना पिये इंग्लिश कहाँ आती है।”

26. “मुझे शराब की बोतल का स्वभाव पसन्द आता है, जो खुद’खाली’ होकर दूसरों को’फुल’ कर देती है! इसी को निस्वार्थ सेवा कहते हैं!”

27. “एक शराबी अपने दूसरे शराबी दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो दोस्त बोला, “दर्द दिलो के कम हो जाते; अगर सेब के बदले Rum ले आते”।”

28. “शाम के समय ही बार या ठेके की तरफ आकर्षित होने को दारुत्वाकर्षण कहते हैं।”

29. “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है, और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है, जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है।”

30. “मैंने उसी दिन से पीना छोड़ दिया, जब रात में मैं अपने फ़ोन को आधा घण्टा उसी की Flashlight में ढूंढता रहा।”

31. “चिड़ियों की तरह हमें भी गर्मी लगती है, हमारी भी कुछ इच्छाएँ होती हैं। इसलिए हमारे लिए एक बर्तन में ठंडी बीयर और दूसरे में नमकीन रखना ना भूलें।”

32. “जिस तरह मुर्दे को कंधा देना पुण्य का काम समझता जाता है, ठीक उसी तरह दारू पिए हुए इंसान को सहारा देना भी पुण्य का काम ही समझना चाहिए।”

33. “गली में बदनामी का आलम कुछ यूँ है कि… उपवास के लिए चिप्स लेने जाओ, तो दुकानदार पूछता है… “आज भी पीने का प्रोग्राम है?””

34. “दो शराबी GST पर बात कर रहे थे… मतलब अब गोवा के रेट पर ही अपने को यहाँ भी मिलेगी।”

35. “आज का ज्ञान: शराबी और साँप कितने मर्ज़ी टेढ़े-मेढ़े चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।”

36. “आज का ज्ञान: गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा।”

37. “सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा: गले पर ब्रांडी की मालिश करें, अंदर की तरफ से।”

38. “बाबा जी के बहकावे में आकर दारु छोड़ दी। लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त बिछुड़ गए।”

39. “दीवाली के Rocket को देखकर यह एहसास हुआ कि अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो, बोतल का सहारा तो लेना पड़ेगा।”

40. “मैं और मेरी तन्हाई अक्सर बातें करते हैं, पेग छोटा बनाऊं या बड़ा।”

41. “लोग कहते हैं कि 40,000 का रॉयल पेंट लगाएं तो घर रंगीन दिखता है। अरे पागल, 100 की रॉयल स्टैग पियो, सारा शहर रंगीन दिखेगा।”

42. “जो दुखी है उसे ठेस मत पहुँचाओ बल्कि उसे ठेके तक पहुँचाओ।”

43. “पानी बहुत ख़तरनाक चीज़ है कम मात्रा में दारू में मिल जाये तो लोग शादियों में “ये देश है वीर जवानों का” पर भी नाच नाचकर स्टेज़ चटका देते है।”

44. “जीवन में एक बात याद रखना दोस्तों, जिन्होंने कभी आपको बूँद भर भी नहीं पिलाई वही आपको बेवड़ा बोलते हैं। पिलाने वाले तो सिर्फ यही कहते हैं, “आज तेरी बारी”!”

45. “शराबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, एक भी ब्रांड ‘चाइना मेड’ नहीं।”

46. “सेंटरफ्रूट तो बस चोचलेबाजी है, जीभ तो दारू का नाम सुनकर ही लपलपाती है।”

47. “मै बैंक में नोट बदलवाने गया था, बैंक के क्लर्क ने पूछा, “खाता है?” मैने कहा, “हाँ पीता भी हूँ।” क्लर्क न जाने क्यों नाराज हो गया।”

48. “मुझे ऐसे दोस्त कतई अच्छे नहीं लगते जो पी तो लेते हैं लेकिन संभाल नहीं पाते। कल रात मुझे घर पर छोड़ने टाइम चार बार गिरा दिया हरामखोरों ने।”

49. “मोदी अगर ये कह दे कि 4 घंटे बाद दारू नहीं मिलेगी, तब देखना लाइन किसे कहते हैं।”

50. “जब एक देश एक टैक्स है तो दारू भी हमें गोवा वाले रेट पर मिलनी चाहिए।”

Related Tags: Sharabi status in hindi, sharabi attitude status in hindi, sharabi status in hindi font, sharabi whatsapp status in hindi, sharabi status for whatsapp.


Related Post