Search

Monday, October 22, 2018

Top 100 Friendship Status in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Friendship Status in Hindi 2022: Every friend deserver tagging in your friendship status. So, we have helped you to do the exact same. Just use below mention status and build a good friendship.

Friendship Status in Hindi 2022

Top 100 Friendship Status in Hindi 2022


1 हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे और आग आज भी लग जाती है बस पत्थर की जगह हमारी यारी है|

2. दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है|

3. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है|

4. अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है|

5. भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं पर जीतने भी है परमाणु बम है|

6. हमारी यारी गणित के जीरो जैसी है, जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हैं|

7. दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए, सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये|

8. स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देखती जाये, और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए|

9. हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि, नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो|

10. हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं, और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं|

11. फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है, वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती|

12. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है|

13. यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना, याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना|

14. वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले|

15. दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है; महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है|

16. वो गिलास ही क्या जिसमे ड्रिंक छूट जाये, और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये|

17. ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ में, बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में|

18. सच्चा दोस्त वही होता है, जो तब हमारा साथ देता है, जब सब साथ छोड देते है|

19. दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं|दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो|

20. कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है|

21. दोस्ती में लोग जान भी देते है, लेकिन अपनी जान का, मोबाइल नंबर नहीं देते|

22. जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ, तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं|

23. अपना तो कोई दोस्त नही है, सब साले कलेजे के टुकडे है|

24. तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त, तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हूँ|

25. ज़िंदगी में किसी अच्छे दोस्त का साथ मिलना, एक अच्छी यात्रा होती हैं|

26. दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर, किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर|

27. ये दिल दोस्ती की धडकन है,जब तक दोस्त सलामत रहेगा, तब तक ये धडकता रहेगा|

28. यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के, मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहुत हैं|

29. सलामत रहे तेरी-मेरी, ये दोस्ती अगर कोई आया बीच तो तोड़ देंगे उसकी बत्तीसी|

30. दोस्ती हमारी है तीन लफ़्ज़ों की, दो लफ़्ज़ तुम एक लफ़्ज़ मैं|

31. तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी, तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है|

32. बेवजह है, तभी तो दोस्ती है यार वजह होती, तो व्यापार होता|

33. दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है|

34. दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं|

35. मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हीरा बना दिया|

36. इस दुनिया का एक ही नियम है, प्यार साथ दे ना दे, पर यार जरूर साथ देते हैं|

37. भले ही अपने दोस्त कम है, पर जितने भी है सारे परमाणु बम हैं|

38. दोस्ती में ना अमीरी देखी जाती ना गरीबी देखी जाती, दोस्ती में तो सिर्फ दिल देखा जाता है|

39. कुछ रिश्ते पैसों से बनते है तो कुछ रिश्ते खून से बनते है, पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो दिल से बनता है|

40. हम दोस्त टाइम पास के लिए नहीं बनाते बल्कि टाइम को पास करने के लिए बनाते है|

41. कुछ दोस्त, दोस्त नहीं होते बल्कि भाई होते है|

42. मेरे पास दोस्त नहीं साले सारे कलेजे के टुकड़े है|

43. मेरे दुश्मन भी डरते है मुझसे। क्योंकि सच्चे दोस्त जो है, मेरे पास|

44. दोस्त वो है, जो वक्त बदल जाए पर दोस्त ना बदले|

45. प्यार में मतलब होता है अक्सर| दोस्ती में दोस्त होता है अक्सर|

46. जो लड़ाई में साथ पिटे, उस दोस्त पर कभी शक नहीं करना चाहिए|

47. प्यार तो मौसम की तरह है, पर दोस्ती तो अमर होती है|

48. जो दोस्त बुरे वक्त पर भी साथ दे, वही सच्चा दोस्त है|

49. जब दुनिया ने साथ छोड़ा तो मेरे दोस्त ने मेरा हाथ पकड़ा|

50. दोस्ती आम है, लेकिन ऐ दोस्त| दोस्त मिलता है, बड़ी मुश्किल से|

51. सच्चे दोस्त हमे कभी नहीं गिरने देते, न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में|

52. जहाँ दुनिया निगाह फेर लेगी, ए दोस्त तुझे वहां हम मिलेंगे|

53. जब ज़िन्दगी की बेरहमी ने हमे तोड़ दिया तो कुछ पुराने दोस्त खुदा बन कर आ गए|

54. मेरे दोस्तों की पहचान करनी मुश्किल है, क्योंकि वो हसना भूल जाते है, मुझे रोते देखकर|

55. दुश्मन मेरे खौफ से नहीं बल्कि मेरे दोस्तों की वफ़ा से डरते है|

56. दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता दोस्ती हैं, जहाँ हमे सम्पूर्ण आज़ादी है|

57. दोस्त ही वो है, जो आपकी हसी के पीछे छिपे हुए दर्द को पहचान ले|

58. आपकी ज़िन्दगी की दिशा का चुनाव आपके दोस्त करते है|

59. जहाँ कोई अपेक्षाएं नहीं होती, वहां दोस्ती होती है|

60. हर दुःख की दवा होता है, दोस्त|

61. ना गाडी ना बुलेट ना ही रखे हथियार एक है सीने मै जीगरा और दुसरे जिगरी यार|

62. दोस्तों कही हजार/पाँच सौ के नोट की तरह बदल मत जाना दोस्ती बनाये रखना|

63. जिंदगी में कुछ दोस्त क्लोज बन गये, कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये, कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये|

64. कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है|

65. तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा, तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त, तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा|

66. अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता है|

67. कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है|

68. दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे|

69. वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है|

70. दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का, औरो के लिए स्ती हसीन तोफा हैं खुदा का|

71. दोस्ती कोई खोज नहीं होती, ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवज़ह मत समझना, क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती|

72. इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं|

73. मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में, बस एक दोस्ती है जो नहीं बिकता है|

74. ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है, पर दोस्त पूछतज केंद्, जो हमेशा कहते हैं मैं आपकी मदत कर सकता हूँ क्या|

75. पानी ना हो तो नदिया किस काम की, आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की, दिल ना हो तो धड़कन किस काम की, अगर मैं आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की|

76. लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है, लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तों मे दुनिया देखते है|

77. दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती, एक प्यारा सा एहसास| जो कभी दुःख नही देता, और एक प्यारा सा रिश्ता जो कभी खत्म नही होता|

78. एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा, अंडा नॉन-वेज नहीं होता, बियर दारु नहीं होती|

79. मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये|

80. भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिल दुखाया नही करते, आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा, वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते|

81. दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है|

82. दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर दोस्ती सच्ची होनी चाहिए|

83. ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी, हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से, पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे|

84. मैंने सोचा हम भी कर ले दोस्ती, दोस्त ही नहीं मिला वैसा, तो क्या करे दोस्ती|

85. मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो, दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो, नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो|

86. लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं|

87. सुनो मेरे प्यारे दोस्त दोस्ती छाया देने वाले, एक पेड़ की तरह होती है|

88. दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज। कृष्ण के आलावा कोनसी दौलत थी सुदामा के पास|

89. जहा मोहब्बत छूट जाये, वहा दोस्ती सहारा बनती है|

90. हमें दुनियादारी तो नहीं आती हैं, पर इतना ज़रूर मालूम हैं के दोस्ती के लिए, सच्ची यारी कैसे निभायी जाती हैं|

91. रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी|

92 रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी|

93. दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं, पर एक दोस्त ही होता हैं, जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं|

94. तेरी दोस्ती में हम जान ले और दे भी सकते हैं, तेरे एक इशारे पे कल को आज कर सकते हैं, तेरे लिए हर गुम को ख़ुशियों में बदल सकते हैं, बस तू रहना सदा ख़ुश|

95. खिंच कर उतार देते हैं उम्र की चादर, ये कम्भख्त दोस्त, कभी बूढ़ा नहीं होने देते|

96. अगर तुम सारी जिंदगी के लिए किसी, को दोस्त रखना चाहते हो अपने दिल, मे कब्र बना लो ताकि तुम अपने दोस्त, की गलती दफन कर सको|

97. आकाश में चमकते सितारे हो आप, चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप, इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप, मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप|

98. जलते है मेरे दुश्मन मुझसे, क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है|

99. जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है|

100. ए दोस्त, कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है, मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है|

Related Tags:
 Friendship Status in Hindi 2022


Related Post