Search

Saturday, December 8, 2018

Top 100 Funny Shayari in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Funny Shayari in Hindi 2022 - Today we have done round-up of best Hindi jokes from all over the world. We hope that you will like our collection and enjoy it. Do share it with your friends and family!

Funny Shayari in Hindi 2022

Funny Shayari in Hindi 2022


1. हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए|

2. मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों|

3. उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है|

4. उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली, तो हम मदहोश हो गए बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है, तो हम बेहोश हो गए|

5. इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना|

6. आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है|

7. वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो|

8. तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो, मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही, गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो|

9. यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे|

10. बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है, अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है|

11. वो मुझसे जुदा हो गई उसकी जुदाई ने मार डाला है, मेरा कलेजा उस बेवफा ने फाड़ डाला है, मैंने अपने सभी अरमानो को गाड़ डाला है, कभी मेरे घर पे आना मेरी अम्मा ने अचार डाला है|

12. मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई, लिख कर आय लव  यू वो सेंड टू आल कर गई|

13. अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना नए  साल पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना|

14. जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा, तब गधे को बनाना पड़ता है बाप, और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा|

15. मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया, लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान, उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया|

16. जानेमन तुम इतराते बहुत हो, जाने मन तुम मुस्कुराते बहुत हो, जी करता है आज तुम्हे दावत पर बुलाऊँ, लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो|

17. इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं, ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं, न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने, तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं|

18. ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही, और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं एक भी मेरे नाम की नहीं|

19. इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है, हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है, हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया, देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है|

20. मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से, तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से, देख तो मेरे घर का क्या हाल है, कितना कचरा जमा है तेरे न आने से|

21. वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं, वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं, जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं|

22. अजब से तेरे नखरे, गज़ब से हैं तेरे स्टाइल, नाक पोछने की तो तुझे तमीज नही, और थामे रहती हर वक़्त मोबाइल|

23. ये आसमान इतना क्यों नीला है, ये पानी इतना क्यों गीला है, ये फूल इतना क्यों पीला है, हमे तो लगता है आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है|

24. हम किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में, क्योंकि बहुत से लोग आए थे दुआ देना हमारी शादी में|

25. हम आपको इस कदर चाहते हैं, जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं, वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं|

26. काश हमारा भी कोई रश्के क़मर होता, हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता|

27. हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं, रायता बनता गया|

28. चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा, तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा|

29. अर्ज़ किया है, कि बहार आने से पहले खिज़ां आ गई,  और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई|

30. प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है, पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है|

31 पत्नी अजी सुनते हो! ये मिर्ची किस मौसम में लगती है। पति प्यार से बोले इसका कोई विशेष मौसम नहीं होता है जब बात बुरी लग जाए तब लग जाती है|

32. कभी कभी तो लगता है कि ये दौलत, ये शोहरत, तमाम ऐशो आराम त्याग कर सन्यास ही ले लूँ फिर खयाल आता है| पहले ये सब मिले तो सही|

33. ढूढ़ना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये साहेब, इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे|

34. तेरी नेकी का लिबास ही तेरे बदन को ढकेगा ऐ बन्दे, सुना है उपरवाले के घर कपड़ों की दुकान नहीं होती|

35. समय रहते अगर बुरी आदत ना बदली जाए, वो बुरी आदत समय को ही बदल देती हैं|

36. यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं|

37. किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ, बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ|

38. रिश्वत भी नहीं लेता कम्बखत जान छोड़ने की, यह तेरा इश्क़ भी मुझे केजरीवाल लगता है|

39. वो मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी, परेशान पति का, कोई मज़हब नहीं होता|

40. कितना शरीफ शख्श है, पत्नी पर फ़िदा है, उस पर ये कमाल है कि, अपनी पर फ़िदा है|

41. वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते, अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली|

42. अर्ज़ किया है चुप चाप चल रहा था मैं मंज़िल की और, फिर ठेके पर नज़र पड़ी और हम गुमराह हो गए|

43. हम तो निकले थे तलाश से इश्क में, अपनी तनहाईयों से लड़ कर, मगर गर्मी बहुत थी, बियर पी के वापिस आ गए|

44. हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर ख्वाहिश पे रम निकले, जी भर के कभी ना पी पाया, क्योंकि जेब में पैसे कम निकले|

45. जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी, किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी|

46. हमने धूप समझी वो छाया निकली, हमने गाय समझी वो भैंस निकली। बेडा गर्क हो इन ब्यूटी पार्लरों का, हमने तो उसे लडकी समझा था, लेकिन वो तो लड़की की माँ निकली|

47. हर रात हम तुम्हें याद किया करते है, सितारों में तुम्हें देखा करते है, लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम, क्योंकि हम भूत से डरा करते है|

48. उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है, वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है, सोचता हूँ कि काम कर कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ, पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है|

49. पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू, कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो, भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को, कभी हमसे मिलाकर तो देखो|

50. धोखा मिला जब प्यार में, जिंदगी में उदासी सी छा गई, सोचा था छोड़ देंगे इस राह को, कम्भख्त मोहल्ले में दूसरी आ गई|

51. ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता, अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है|

52. अर्ज किया है, ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन, खौफ़नाक लहरों की, जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए, तो घरवाली ही काफी है|

53. एक शराबी की दास्तां, सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं, पर, किसके सहारे छोडू? सभी कमीने है साले, पी जायंगे|

54. उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़, मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है|

55. वो मिला तो कहता था के पायलट बनूँगा फ़राज़, हालत ऐसी है कि मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती|

56. मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत, वो तो आँखों से वार करती हैं, मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है, वो तो मुझ से भी प्यार करती है|

57. हम दुआ करते हैं खुदा से, कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए, एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है, कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए|

58. बादल गरजा शोर के साथ, बारिश भी हुई बड़े ज़ोर के साथ, ज़रा धयान रखना अपनी गर्लफ्रेंड का, कहीं भाग ना जाए किसी और के साथ|

59. आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है, जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है|

60. वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको, तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको|

61. अर्ज़ किया है देना है ये दिल दान में, कोई है क्या मस्त आइटम आपके ध्यान में|

62. समुन्दर से कह दो अपनी मोजैं संभाल के रखे, ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए सुसराल वाले ही काफी हैं|

63. ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना, किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना|

64. मुस्कुराना तो हर खूबसूरत लड़की की अदा है, और जो उसे प्यार समझे| वो सबसे बड़ा गधा है|

65. सारी रात इसी कश्मकश में गुज़र जाती है कि, ये रजाई में हवा कहाँ से घुस रही है|

66. शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं, ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं, एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी, अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं|

67. बेवाफा तुम हो तो वफादार हम भी नही, बेशरम तुम हो शर्मदार हम भी नही, प्यार के मुद्दे पर कहते हो के शादीशुदा हो, कया हुआ डार्लिंग, कुंवारे हम भी नही|

68. जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे, अच्छा ही हुआ ज़िन्दगी से चली गयी तू  क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे|

69. धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी|

70. उम्मीदों की मंजिल टूट गयी, आँखों से अश्को की धारा बह गयी, अरे तुम्हरी भी क्या इज्ज़त रह गयी, जब क्लास में लड़की भैया कह गयी|

71. ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी, कुछ था जरुर उसके प्यारे से होंठो पे, मगर ना जाने क्यों हमसे शर्माती थी, जब मुह खुलवाया तब जाकर मालूम हुआ, साली चुप-चाप पान मसाला चबाती थी|

72. अब तो वो चाक़ू ले के मेरे पीछे पड़ा है फ़राज़, उस से कह दिया था के दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा|

73. शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गयी तुम, दिल से ऐसा कट किया की पेस्ट करना भूल गयी तुम|

74. आंखो में नमी थी, और विटामिन की कमी थी, जीस-से रात भर चटिंग की, वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी|

75. बीवी पर मेरे ऐतबार की हद्द देख ग़ालिब, उसने दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया|

76. तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को, न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है|

77. वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है, लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है|

78. अकबर दबे नहिन किसी सुल्तान की फौज से, लेकिन शहीद हो गेई बिवी की नौज से|

79. किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़, ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया|

80. उनके गम में जो पी ली शराब, फिर जो हुई तबियत ख़राब, दे टट्टी, दे पेशाब दे टट्टी, दे पेशाब|

81. तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो|

82. ख्याल को किसी आहट की आस रहती है, निगाह को किसी सूरत की तलास रहती है, तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है, दोस्त, बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है|

83. मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा? मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा? ऐ-खुदा, मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरी शादी पे लुंगी डांस कौन करेगा|

84. दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने|

85. हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो, हर इंसान को अपना बनाते रहो, जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड, तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो|

86. ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए, ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए, कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ए दोस्त, न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ|

87. आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये, छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये, करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी, तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये|

88. न मुझे किसी का दिल चाहिए, न मुझे ज़माने से कोई आस है, जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे, बस ऐसे दोस्त की तलाश है|

89. दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं, उस का एहसास है पर वह पास नहीं, जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को, लेकिन इतना भी ख़ास नहीं|

90. ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं, खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं|

91. हम दिल फेंक आशिक हर काम में कमाल कर दें, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दें, क्या जरुरत है लड़कियों को लिपिस्टिक लगाने की, हम तो चूम चूम के ही होंठ लाल कर दें|

92. तुझसे कैसे नजर मिलाएं दिलबर जानी, तेरी दाई आँख कानी मेरी बाईं आँख कानी|

93. हमारे ऐतबार की हद ना पूछ ग़ालिब, उसने दिन को रात कहा और हमने पैग बना लिया|

94. क्या बताए ग़ालिब वो गुस्से में भी हम पे रहम कर गई, लगाया कस के चांटा और सर्दी में गाल गरम कर गई|

95. सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो, कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो, वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल करके जाती हो|

96. जब तुम अंगडाई लेते हो, हमारा दम निकल जाता है, ऐ ज़ालिम, ये बता नहाने में तुम्हारा क्या जाता है|

97. खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले, वाह वाह वाह वाह, और जो ग्रुप में मैसेज न करे, उसे ठंड में रजाई न मिले|

98. इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन, हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया, हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे, हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया|

99. तेरे इश्क का बुखार है मुझको, और हर चीज़ खाने की मनाही है, एक इश्क के हकीम ने सिर्फ, तेरे चमन की मौसमी बतायी है|

100. आँखों को किसी आहट की आस रहती है, निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है, तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है ऐ दोस्त, बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है|

Related Tags: Funny Shayari in Hindi 2022


Related Post